Wednesday, January 15, 2025
Homeबिज़नेसPM Mudra Loan: शुरू करें अपना बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख...

PM Mudra Loan: शुरू करें अपना बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख तक का लोन, 40 करोड़ लोगों को मिला लाभ

PM Mudra Loan: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana) की शुरुआत हुए पूरे आठ साल हो गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत सरकार देश में एंटरप्रेन्योरशिप यानी स्वरोजगार को बढ़ावा देने की कोशिश करती है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक आठ सालों में सरकार ने कुल 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीएम मुद्रा लोन के तहत 23.2 लाख करोड़ की राशि बांटी है.

कुल तीन श्रेणी में मिलता है लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत अपने बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को कुल तीन श्रेणियों में लोन दिया जाता है. पहली कैटेगरी है शिशु. इसके तहत लोगों को 50,000 रुपये का गारंटी फ्री लोन मिलता है. वहीं दूसरी कटेगरी है किशोर जिसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. वहीं तीसरी कैटेगरी है तरुण जिसके तहत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 40.82 करोड़ लोगों द्वारा दिए गए लोन में से 33.54 करोड़ लोन शिशु कैटेगरी के हैं. वहीं किशोर कैटेगरी के तहत 5.89 करोड़ और तरुण के तहत 81 लाख लोगों को लोन दिया गया है.

इन गतिविधियों को मिलता है ऋण

कृषि से संबद्ध गतिविधियों जैसे- पोल्ट्री, डेयरी, मधुमक्खी पालन। इसके अलावा विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों की गतिविधियों के लिए इस योजना के तहत ऋण दिया जाता है।

महिला उद्यमियों को मिला बढ़ावा

केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत इसलिए की थी कि इसके तहत देश के युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बिना गारंटी के कोलैटरल फ्री लोन मिल सकें. इस योजना के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने में मदद मिली है. इस योजना के तहत सरकार ने 24 मार्च, 2023 तक दिए गए कुल लोन में 21 फीसदी लोन नए बिजनेस को दिया है. वहीं इसमें से 69 फीसदी लोन महिला उद्यमियों और अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को दिया गया है

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पीएम मुद्रा लोन के लिए आपको आईडी प्रूफ (ID Proof) के रूप में जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको अपने बिजनेस का प्रूफ देने के लिए बिजनेस सर्टिफिकेट और बिजनेस एड्रेस की आवश्यकता पड़ेगी. इसके साथ ही आपको कम से कम दो पासपोर्ट की आवश्यकता भी पड़ेगी. इस योजना के तहत लोन के लिए पाने के लिए आप mudra.org.in की बेवसाइट पर विजिट करें. इसके अलावा आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.

भारतीयों का जीवन समृद्ध करने में निभाई भूमिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को योजना को भारतीयों के लिए अपना उद्यमिता कौशल दिखाने का जरिया बताते हुए कहा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने अनफंडेड की फंडिंग कर अनगिनत भारतीयों के लिए सम्मान के साथ-साथ समृद्धि का जीवन सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है। आज, मुद्रा योजना के आठ वर्ष पूरे होने पर उन सभी लोगों की उद्यमशीलता और उत्साह को सलाम है, जो इससे लाभान्वित हुए और धन सृजक बने।

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू की गई इस योजना से एमएसएमई के विकास ने मेक इन इंडिया में व्यापक योगदान दिया है, क्योंकि मजबूत घरेलू एमएसएमई की बदौलत घरेलू बाजारों के साथ-साथ निर्यात भी काफी अधिक बढ़ गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के लिहाज से यह गेम चेंजर साबित हुई। वित्त मंत्रालय के मुताबिक योजना का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group