भोपाल : मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों के लिए यह अवकाश एक मई से नौ जून तक रहेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग ने साल 2023-24 में शासकीय विद्यालयों के लिए जो अवकाश घोषित किए हैं उसके मुताबिक 1 मई 2023 से 15 जून तक विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जबकि शिक्षकों के लिए 1 मई 2023 से 9 मई 2023 तक ग्रीष्मकालीन घोषित है। इसी तरह दशहरे का अवकाश 23 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 घोषित किया गया है ये विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के ही लिए हैं। दीपावली के अवकाश की बात करें तो 10 नवंबर से 15 नवंबर 2023 तक अवकाश घोषित है जो कि विद्यार्थियों व शिक्षकों दोनों के लिए है। सर्दी की छुट्टियां 31 दिसंबर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक विद्यार्थियों व शिक्षकों दोनों के लिए घोषित की गई हैं।
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल
भोपाल में बच्चों के पैरेंट्स पर एक ही जगह से स्कूल की कॉपी किताबें व यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाने वाले स्कूल संचालकों की मनमानी अब खत्म होती नजर आ रही है। भोपाल में मंगलवार को एक बड़े नामी स्कूल के खिलाफ इसी कारण से FIR दर्ज कराई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर शहर के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल पर ये FIR हुई है। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के पैरेंट्स पर एक ही दुकान से किताबें व यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को मिली थी। बता दें कि भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को ही धारा 144 के तहत आदेश जारी किया था कि जो स्कूल और संस्थान स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को एक ही दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।