Sunday, December 22, 2024
Homeट्रेंडिंगफिर शुरू हुई 708 km की रेंज वाली Kia की इलेक्ट्रिक कार...

फिर शुरू हुई 708 km की रेंज वाली Kia की इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग, जानें कीमत

किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार 2023 EV6 की बुकिंग एक बार फिर से शुरू कर दी है। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता भारतीय बाजार में EV6 के दो वैरिएंट पेश करेगा। GT Line (जीटी लाइन) की कीमत 60.95 लाख रुपये और GT Line AWD (जीटी लाइन एडब्ल्यूडी) की कीमत 65.95 लाख रुपये तय की गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। 2023 Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग किआ के डीलरशिप पर की जा सकती है। इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भी की जा सकती है। किआ ने जून 2022 में EV6 को भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में लॉन्च किया। तब से अब तक इसकी 432 यूनिट्स बिक चुकी हैं।

स्पेशल ऑफर

2023 के लिए, कंपनी पहले 200 खरीदारों को विशेष स्वामित्व विशेषाधिकार भी प्रदान कर रही है जिसमें 30 दिनों के भीतर 95 प्रतिशत बायबैक पॉलिसी, पांच साल के लिए मुफ्त पीरियोडिक मैंटेनेंस और बैटरी पर 8 साल/160000 किलोमीटर की वारंटी शामिल है।

कितनी है रेंज

Kia EV6 को किआ के डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया गया है। यह देश के ईवी सेक्टर में किआ का पहला प्रोडक्ट है। किआ EV6 फुल चार्ज में ARAI प्रमाणित 708 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है। वहीं, Kia EV6 WLTP- प्रमाणित (यूरोपीय मानक) 500 किलोमीटर की रेंज देती है। जिससे ग्राहकों को रेंज की चिंता नहीं सताएगी। EV6 व्हीकल-टू-लोड (V2L) के साथ आती है जिसका इस्तेमाल बिजली के उपकरणों को चलाने या किसी अन्य वाहन को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।

Kia EV6 1

फीचर्स

किआ की यह इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से भरपूर है। इस लिहाज से Kia EV6 कई लग्जरी ब्रांडों के कई मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है। Kia EV6 में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है है। आगे की दो सीटों में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ, कई चार्जिंग ऑप्शंस, एम्बिएंट लाइटिंग, घर के उपकरणों को चार्ज करने के लिए पिछली सीट के नीचे एक पावर आउटलेट, और बहुत कुछ मिलता है।

बढ़ाएगी EV डीलरशिप

कंपनी देश में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। अगस्त 2022 में, किआ ने भारत का पहला और सबसे तेज ‘240 kWh’ चार्जर स्थापित किया। अब, कंपनी की योजना पिछले साल लॉन्च के समय 12 शहरों में 15 चुनिंदा डीलरशिप से 44 शहरों में 60 आउटलेट तक अपने ईवी डीलरशिप फुटप्रिंट का विस्तार करने की है। किआ इंडिया की मौजूदा 15 डीलरशिप से 150 kW हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क को सभी 60 आउटलेट तक विस्तारित करने की भी योजना है।

Kia EV6 2
RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group