Desi Jugaad: धूप से बचने का लगाया शानदार जुगाड़, बिना पकड़े ही छाता दे रहा छाव

0
1374

Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसे वीडियो जरूर देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर आप कहते हैं भई वाह मजा आ गया। देसी तरीके से कुछ लोग जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं और लोग देखते ही रह जाते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देसी जुगाड़ से शख्स ने धूप से बचने के लिए छाता को इस कदर लगाता है, जिससे बिना पकड़े ही वह छाता उसे छाव देता है। जुगाड़ का यह वीडियो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे एक शख्‍स धूप का समय रहता है और उसे काम पर जाना रहता है, जिससे धूप से बचने के लिए वह छाता को एक स्टैंड की मदद से अपनी पीठ पर टांग लेता है। अब छाता बिना हिले-डुले और बिना पकड़े ही उसे छाव देता है और फिर वह अपने काम पर निकल जाता है।

देसी जुगाड़ का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर अब तक कई लोग कमेंट कर चुके हैं। ऐसे में एक यूजर ने चटकारे लेते हुए लिखा कि “भाई तो 2050 में लैंडिंग कर गया।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इसके पास तो कमाल का आइडिया है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और काफी लोगों ने शेयर भी किया है। बता दें, इस वीडियो को ‘comitivaferramula’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

यहां देखें वीडियो…

nn