Flight Tickets: गोवा हो या शिमला, सस्ते में मिल जाएगी फ्लाइट की टिकट, बस फॉलो करें ये टिप्स…

0
336

Flight Tickets: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है और फ्लाइट की कीमतें गर्मियों में बढ़ जाती हैं। ऐसे में बहुत-से लोग ठंडी जगहों जैसे कि कुल्लू, मनाली, शिमला आदि पर जाने की प्लानिंग करने में लगे हैं, पर फ्लाइट की कीमतों की वजह से यह काफी खर्चीला हो जाता है और इस कारण ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं।

ट्रेन यात्रा सस्ती तो होती है, लेकिन इससे समय की काफी बर्बादी हो जाती है। इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपको सस्ते में हवाई सफर का आनंद लेने का मौका मिलेगा। तो चलिए जानते इन टिप्स के बारे में..

एडवांस में कराएं बुकिंग

फ्लाइट की सस्ती टिकट लेने के लिए कोशिश करें कि जितनी जल्दी हो सके, ट्रैवल की योजना बनाएं और जल्द से जल्द टिकट बुक कराएं। यात्रा की निर्धारित तारीख से जितना पहले टिकट बुक कराएंगे, अगर योजना 6 से 7 हफ्ते पहले बना लेते हैं तो इसकी टिकटों के दाम में उतनी कमी आने के चांस हैं। वहीं, कम समय में टिकट बुक करने से ये महंगे मिलते हैं।

बुकिंग से पहले वेबसाइट करें चेक

टिकट बुक कराने से पहले एक बार एयरलाइन कंपनियों के वेबसाइट को चेक कर लें। कई बार ऐसा होता है कि कंपनियां टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट ऑफर्स देती हैं। ऐसे में इन डिस्काउंट से फायदा उठाया जा सकता है।

सप्ताह के इन दिनों में सस्ते होते टिकट

आपको बता दें कि वीकेंड के बजाए वर्किंग डे में टिकट्स बुक कराने में कम खर्च आता है। इसलिए, कोशिश करें कि अपने प्लान सोमवार से गुरुवार के बीच बनाएं और टिकट उसी अनुसार करें।

एक साइट कर न रहें निर्भर

हममें से ज्यादातर लोग एक या दो साइट को चेक करने के बाद किसी एक साइट जाकर बुकिंग कर लेते हैं। पर बुकिंग से पहले जितना हो सके अलग-अलग कंपनियों के साइट्स को चेक करना चाहिए। ऐसे में बहुत बार हमें सस्ते किराये वाले टिकट के बारे में पता चल सकता है।