सलमान खान (Salman Khan) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. भाईजान की फिल्म है तो जमकर एडवांस बुकिंग भी हुई है. फैमिली एंटरटेनर एक बड़ी ईद रिलीज़ है जिसमें बड़ी स्टार कास्ट है. फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं.
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ दो वजहों से है खास
फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और अन्य कलाकार भी हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ दो वजहों से खास है पहला यह है कि यह सलमान की साढ़े 3 साल बाद (लीड हीरो के रूप में) बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है और दूसरा ये कि 4 साल बाद ईद के मौके पर सलमान की फिल्म रिलीज हो रही है.
‘किसी का भाई किसी की जान’ कितने स्क्रीन्स पर हो रही रिलीज
किसी का भाई किसी की जान आज दुनिया भर में 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है, जिसमें भारत में 4500 स्क्रीन्स और विदेशी बाज़ार में 1200 स्क्रीन्स शामिल हैं. फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है.
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते ही सलमान खान के फैन्स ने थिएटर्स में किया डांस
‘किसी का भाई किसी की जान’ को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते ही सलमान खान के फैन्स थिएटर्स में डांस करने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर लिखा- कुवैत में VOX Cinema में किसी का भाई किसी की जान देखी। यह है..फिल्म में आग का सीन… यह एक आश्चर्यजनक ब्लॉकबस्टर होगा.. आग लगी दी भाई ने… फिल्म जरूर देखें
कंपलीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म है
‘किसी का भाई किसी की जान’ एक कंपलीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. कहानी चार भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है… सलमान खान सबसे बड़े होने के नाते फैमिली के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड हैं वे किसी रोमांटिक रिश्ते में बंधना नहीं चाहते हैं. जबकि उनके छोटे भाई अपनी शादी की खातिर चाहते हैं कि उनका बड़ा भाई शादी कर ले. इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. फिल्म के गाने बेहद पसंद किए जा रहे हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान ने भी एक रोमांटिक सॉन्ग गाया है जो काफी पॉपुलर है.
फिल्म की स्क्रीनिंग की गई रीशेड्यूल
वही बता दें कि सलमान खान को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्क्रीनिंग ईद से एक दिन पहले गुरुवार को होस्ट करनी थी. हालांकि गुरुवार सुबह यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के आकस्मिक निधन के बाद इसमें देरी हुई. इसके बाद मेकर्स ने फिर शुक्रवार की तड़के लेकिन लिमिटेड मेहमानों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग को रिशेड्यूल किया. साजिद नाडियाडवाला, रितेश देशमुख, अलवीरा खान, अर्पिता खान शर्मा के साथ आयुष शर्मा, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, श्वेता तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, हिमेश रेशमिया सहित अन्य लोग स्क्रीनिंग पर नजर आए.