भोपाल । शहर में वीआइपी रोड पर शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। संयोग से उसी वक्त वहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला भी वहां से गुजर रहा था। उन्हें जैसे ही वाहन दुर्घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत पायलट वाहन से घटना स्थल पहुंचे और दुर्घटना में घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के व उपचार के निर्देश दिए। सीएम शिवराज लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में भगवान परशुराम जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद सीएम शिवराज गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गए।
वीआइपी रोड पर पलटी कार, सीएम शिवराज ने काफिला रोककर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: