UP Board Result : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड (UP Board) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषण कर दी। छात्रों से अपील है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर आसानी से अपने परिणाम देखें। परीक्षा परिणाम प्रयागराज में स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्यालय से जारी किया गया। रिजल्ट UPMSP द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया. रिजल्टों की घोषणा के साथ ही प्रेस मीट में पास प्रतिशत, टॉपर्स (UP Board Topper List) के नाम भी जारी किए गए. UP Board कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी जबकि और UP Baord कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित हुई. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य के 75 जिलों में 8,753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
UP Board Result 2023 ऐसे करें चेक
- UP Baord की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (बारहवीं कक्षा) परीक्षा और यूपी बोर्ड हाई स्कूल (दसवीं कक्षा) परीक्षा – 2023 के रिजल्ट होम पेज लिंक पर सक्रिय होंगे.
- लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई विंडो खुलेगी.
- अपना कक्षा 12वीं या कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
- आपका UP Baord Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.