यदि आप कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर Infinix Y1 43 inch Smart TV को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टीवी को लगभग आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। Infinix Y1 43 स्मार्ट टीवी की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 14 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं सभी ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में…
Infinix Y1 43 inch Smart TV पर ऑफर
Infinix स्मार्ट टीवी की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 15,499 रुपये लिस्ट किया गया है। वहीं टीवी के साथ HDFC Bank डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं टीवी की खरीद पर आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,250 रुपये) का डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं टीवी की खरीद पर 7,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी एक्सचेंज ऑफर के साथ आप और बचत कर सकते हैं।
Infinix Y1 43 inch Smart TV की स्पेसिफिकेशन
- Infinix Y1 टीवी में 43 इंच का फुल एचडी LED डिस्प्ले मिलता है, जो (1920×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 300 निट्स तक की ब्राइटनेस और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल का सपोर्ट मिलता है।
- Infinix Y1 43 inch Smart TV के साथ प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे एप का सपोर्ट भी मिलता है। इनफिनिक्स स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो और 20W साउंड आउटपुट का भी सपोर्ट है। इनफिनिक्स की स्मार्ट टीवी को मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप और पीसी से भी कनेक्ट किया जा सकता है।