Train Accident: जाजपुर में 6 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत, झारखंड में टला बड़ा हादसा, असम और जबलपुर में भी पटरी से उतरी मालगाड़ी

0
442

Train Accident: ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला. इस दुर्घटना पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जाजपुर रोड स्टेशन ट्रेन हादसे की खबर दुखद है. जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

asam

असम में भी मालगाड़ी पटरी से उतरी

वहीं असम में कोयले से लदी ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेलवे अधिकारी ने बुधवार (7 जून) को बताया कि असम के कामरूप जिले में मालगाड़ी पटरी से उतरी है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस हादसे में बोको के पास सिंगरा में कोयले से लदी ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

झारखंड में बड़ा हादसा टला

वहीं झारखंड के बोकारो में मंगलवार को संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया था. पीटीआई के अनुसार, क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक से उस समय टकरा गया जब वहां से नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी, लेकिन ट्रेन के चालक के समय पर ब्रेक लगाने से एक बड़ा हादसा टल गया. हादसा भोजूडीह रेलवे स्टेशन के पास संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ.

07 06 2023 bhitoni1

जबलपुर में LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे ट्रेन हादसों का बुधवार

मध्‍यप्रदेश के जबलपुर में मंगलवार रात LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा शहपुरा भिटोनी स्टेशन पर हुआ. स्टेशन पर ही पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो बना है. गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने लिए मालगाड़ी जा रही थी, तभी फैक्ट्री के मेन गेट के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया