Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर टीचर्स की वैकेंसी निकली है। जिसके तहत सेकेंडरी स्कूल में 32,916, हायर सेकेंडरी स्कूल में 57,602 और प्राइमरी स्कूल में 79,943 टीचर के पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार 12 जुलाई तक बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
सैलरी
भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 44,900 हजार रुपए से लेकर एक लाख 51 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
बिहार लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
- प्राइमरी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी टीचर के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की रिक्वायरमेंट रखी गई है।
- कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होने के साथ ही 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
- कक्षा 9 से 10 तक टीचर बनने के लिए आप को मिनिमम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
- कक्षा 11 और 12 को पढ़ाने के लिए आपके पास B.Ed की डिग्री होना आवश्यक है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
टीचर्स के पदों पर निकली भर्ती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए फीस 200 रुपए निर्धारित की गई है। जबकि जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को फीस के तौर पर 750 रुपए देने होंगे।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद टीचर भर्ती रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- टीचर भर्ती का फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म की फीस भरें।
- प्रीव्यू पर क्लिक करें और पूरे फॉर्म को एक बार चेक करें।
- अगर फॉर्म में कोई गलती नहीं है तो उसे सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े