भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए बनने वाले घोषणा-पत्र बनाने के लिए गठित समिति गठित कर दी है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी द्वारा जारी सूची में पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया को घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाया गया है। जबकि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को सह प्रमुख बनाया गया है।
घोषणा पत्र समिति में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, अजय विश्नोई के साथ मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल सिंह आर्य, लता वानखेड़े, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धुर्वे, सांसद सिंह सोलंकी, डीडी उइके, राज्यवर्धन सिंह, अजय प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस कवींद्र कियावत, दीपक विजयवर्गीय, एसएनएस चौहान, अतुल सेठ, मनोज पाल यादव, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और डॉ. विनोद मिश्रा शामिल हैं। भाजापा ने घोषणा पत्र समिति में सेवानिवृत्त आईएएस, भोपाल के संभागायुक्त रहे कवीन्द्र कियावत को भी सदस्य बनाया है।