मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार पुलिसकर्मियों को सौगात देने जा रही है. प्रदेश में सोमवार से मिलेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल करते हुए आने वाले सोमवार से पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा. पुलिस परिवार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साप्ताहिक अवकाश को लेकर घोषणा की थी. मध्य प्रदेश पुलिस के मैदानी अमले को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा.
सीएम शिवराज ने की थी घोषणा
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर निर्देश दिए हैं. दरअसल, पुलिस परिवार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साप्ताहिक अवकाश को लेकर घोषणा की थी. मध्य प्रदेश पुलिस के मैदानी अमले को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा.