Election 2023: भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा है। इसे लेकर आयोग का पूरा ध्यान मतदाता सूची को दुरुस्त करने पर है। आयोग का फोकस राजधानी भोपाल और इंदौर जिले की वोटर लिस्ट पर ज्यादा हैं, क्यों कि इन दोनों जिलों में सबसे अधिक मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। फिलहाल आयोग के पास जितनी शिकायतें आई थी उनका निराकरण किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर से पहले लगने की संभावना जताई जा रही है।
मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होना तय माना जा रहा है। मतदाता सूची में संशोधन के लिए लगभग 50 लाख आवेदन मिले थे। जिनमें से 43 लाख आवेदनों का निराकरण हो चुका है। शेष आवेदनों का निराकरण इसी माह हो जाने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है, कि मतदाता सूची प्रकाशन की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। नवंबर माह के अंत में मतदान और परिणाम के नतीजे भी आने की संभावना जताई जा रही है। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या लगभग 19 लाख होगी। इस बार के चुनाव में 80 साल की उम्र पार कर चुके दिव्यांगों और बुजुर्गों को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।