KBC 15: अमिताभ बच्चन के फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 15) के 15वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस सीजन में तेजिंदर ‘केबीसी 15’ की पहली कंटेस्टेंट बन गयी हैं, जिन्होंने सुपर संदूक के सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए। बहरहाल इस कंटेस्टेंट ने न सिर्फ अपनी इंटेलीजेंस से बल्कि बातों से भी अमिताभ बच्चन को खासा प्रभावित किया। बिग बी ने उन्हें डिनर डेट का मौका दिया।
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में देश के अलग-अलग कोने से लोग आते हैं और बिग बी के सामने अपने मन की बात कहते हैं। कहने को तो अमिताभ बच्चन की उम्र हो चली है, लेकिन उनके चाहने वालों की अब भी कमी नहीं है। हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स अक्सर उनके सामने अपने दिल की बात करते नजर आते हैं। इस बार भी अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
तेजिंदर कौर को इस बार हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला
अमिताभ बच्चन के सामने बैठे कंटेस्टेंट अक्सर उन्हें ये बताते हैं वह उनके कितने बड़े फैन रहे हैं और उनकी कितनी फिल्में देख ली हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। तेजिंदर कौर नाम की कंटेस्टेंट को इस बार हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। उन्होंने कुछ सवालों के सही जवाब देने के बाद बिग बी से अपने दिल की बात कही। तेजिंदर ने बताया कि वह राज कपूर की बहुत बड़ी फैन रही हैं।
Hot seat se Ab ke saath dinner date tak! Kisne banayi AB ke dil mein ek khaas jagah? Dekhiye #KaunBanegaCrorepati Somvaar-Shukravaar raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par. #KBC15#KaunBanegaCrorepati#KBCOnSonyTV#KBCOnSonyEntertainmentTelevision#NewBeginnin pic.twitter.com/Z8FulRCifc
— sonytv (@SonyTV) September 26, 2023
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने तेजिंदर कौर का चश्मा साफ किया और उन्हें पहनाने उनके पास आ गए। तेजिंदर ये सब देख शर्मा गयीं। उन्होंने कहा”आप अचानक से मेरे इतने पास आ गए, तो मेरी लिए हार्टबीट को रोकना मुश्किल हो गया था। जैसे राज कपूर मेरे बचपन के क्रश हैं। अब जवानी में तो मैंने आपको ही देखा है न।” इतना सुनत ही अमिताभ बच्चन भी शर्मा जाते हैं। वह तेजिंदर से कहते हैं ”तुस्सी बड़े क्यूट हो। आपको हम ले जाएंगे खाना खिलाने बाहर कहीं।”