Sarkari Naukri: अगर आप 12वीं पास हैं तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए आप 11 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है डीटेल।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग राज्य में सरकारी नौकरियों की बहार लाया है। बीएसएससी ने इंटर लेवल 11098 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों सेआवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 शुरू हो चुकी है, जो 11 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्मभर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएससी की वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व परीक्षा पैटर्न की अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
बीएसएससी भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 27-09-2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 11-10-2023
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 09-11-2023
बीएसएससी इंटर-लेवल भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा:
आयु सीमा- बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती में 18 वर्षसे 37 वर्षतक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अनारक्षित महिला अभ्यर्थी व अन्य आरक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतक आयुसीमा 40 वर्ष है। एससी, एसटी व अन्य पिछडे़ वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधितक आयुसीमा 42 वर्ष है।
बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा शुल्क– सामान्य वर्ग, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 540 रुपए। बिहार निवासी एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 135 रुपए। महिला अभ्यर्थी व दिव्यांगों के लिए भी शुल्क 135 रुपए है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में कुल 11098 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
- बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाएं।
- विज्ञापन संख्या ADVT.NO.-02/23 पर क्लिक करें।
- अब नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
- पूरा भर्ती विज्ञापन पढ़ें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क भुगतान करें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें।
कैसा रहेगा एग्जाम पैटर्न
इस पोस्ट के लिए कई परीक्षा लिए जाएंगे. सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। अगर आप सही उत्तर देते हैं तो आपको 4 नंबर मिलेंगे और गलत उत्तर पर आपके 1 नंबर काटे जाएंगे। जिसमें परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी।