Viral Video: इंसानी शक्ल वाली मछली, कुदरत का बेहद खूबसूरत करिश्‍मा, देखिए नजारा…

0
707
human face fish
human face fish

Viral Video: संसार के एक तिहाई भाग में पानी है। पानी में कई ऐसे जीव होते हैं जो मानव को आश्चर्य में डालते रहते हैं। ऐसी ही आज बात करते हैं इस अनोखी मछली की… वैसे, क्या कभी आपने ऐसी कोई मछली देखी है जिसकी शक्ल दिखने में इंसानों (Human face fish) जैसी हो. अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. क्योंकि सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी ही मछली का वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसकी शक्ल किसी इंसान जैसी लग रही है. इस अनोखी मछली के वीडियो (Fish video) को देखने के बाद यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.

समुद्र की गहराइयों में अभी भी ऐसे कई रहस्यमयी जीव मौजूद हैं, जिन पर से पर्दा उठना बाकी है. हालांकि, जब कभी भी ऐसे जीव लोगों की नजरों के सामने आते हैं, तो इन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी से भरे एक टैंक के भीतर बड़ी-सी मछली तैर रही है. मजेदार बात है कि इस मछली का चेहरा हूबहू किसी इंसान से मिलता है. आप देख सकते हैं कि मछली की आंख नाक और मुंह की बनावट बिल्कुल इंसानों जैसी है. यही नहीं, मछली को देखकर लग रहा है कि वह मुंह बनाकर खिलखिलाकर हंस रही हो. ये नजारा वाकई में अपने आप में बेहद खूबसूरत है. यकीन नहीं होता कि कुदरत की बनाई ऐसी चीज भी होगी. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हैं. तो आइए देखते हैं ये वीडियो.

इंसानी शक्ल वाली इस अनोखी मछली के वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर animalonplanet नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में मछली के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये ओशियन रावियोली (Ocean Ravioli) है, जो इंसानों जैसी दिखती है.

यहां देखिए इंसानी शक्ल वाली मछली का वीडियो