भोपाल। कांग्रेस पार्टी द्वारा नवरात्रि के पहले दिन चुनावी लिस्ट जारी की गई जिसको लेकर नाराजगी सामने आने लगी है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस में मीडिया विभाग में प्रवक्ता के तौर पर पदस्थ और प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव ने इस्तीफा दे दिया है। अजय यादव ने टीकमगढ़ जिले की तीन ऐसी सीटों जो कि ओबीसी बहुल्य है वहां सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को मैदान में उतारे जाने पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया है। अपने इस्तीफे में अजय यादव ने कमलनाथ के इस फैसले पर नाराजगी जताई है। उधर टिकट घोषित होने के बाद बिजावर विधानसभा से टिकट मांग रहे राजेश शर्मा ने भी पार्टी छोड़ दी है। इसके अलावा कुछ अन्य हिस्सों में भी कांगे्रस में टिकट बंटवारे के बाद असंतोष और नाराजगी जाहिर की गई। उधर कांग्रेस पार्टी से नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यादवेंद्र अब बसपा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें यादवेंद्र अपना टिकट कटने से आहत हुए थे जिसके बाद उन्होंने कमलनाथ और सज्जन वर्मा को आड़े हाथों लेते हुए चुनौती दी है कि वे इस बार बसपा के चिन्ह पर चुनाव जीतकर दिखाएंगे।
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने दिया इस्तीफा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: