Viral Video: बजरंगबली को हवा में उड़ता देख लोग हुए हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

0
703

Viral Video : आपने बजरंगबली हनुमान के हवा में उड़ने के किस्से सुने होंगे। कभी वो हवा में उड़ते हुए समुद्र लांघ जाते हैं तो कभी हवा में उड़कर मूर्छित लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी ले आते हैं। हालांकि हम इंसानों के लिए ये असंभव बात लगती है। सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हनुमान जी की मूर्ति को ड्रोन की मदद से उड़ाया जा रहा है। इस वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि मानो खुद हनुमान जी ही हवा में उड़ान भर रहे हैं।

वायरल वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई हनुमान जी को उड़ते हुए देखकर हैरान हो रहा है। बकायदा लोगों की भीड़ उन्हें उड़ते हुए देख रही है। इसकी वजह ये है कि अभी तक रामायण समेत शास्त्रों में इस बात का जिक्र रहा है कि हनुमान जी हवा में उड़ते थे। लेकिन अब उन्हें सच में उड़ते हुए देख लिया गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हनुमान जी की मूर्ति को ड्रोन की मदद से उड़ाया जा रहा है। इस वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि मानो खुद हनुमान जी ही हवा में उड़ान भर रहे हैं। हनुमान जी की मूर्ति को एक बड़े ड्रोन से फिट कर दिया गया है, जिसमें छह पंखे लगे हुए हैं। ड्रोन में लगे पंखों की मदद से ही उन्हें उड़ाया जा रहा है। वीडियो को देखने से मालूम चलता है कि मूर्ति काफी बड़ी है, मगर ड्रोन उसे आसानी से हवा में उड़ा रहा है।

भगवान हनुमान आंखों के सामने उड़ रहे हैं

वीडियो की शुरुआत कुछ यूं होती है कि हनुमान जी अपने उड़ने वाली पॉजिशन में होते हैं। फिर कोई शख्स ड्रोन चालू करता है और वह धीरे-धीरे आसमान की ओर उठने लगते हैं। लोगों की भारी भीड़ भी उन्हें चारों ओर से घेरे हुए है। कुछ लोग उनकी वीडियो बना रहे हैं तो कोई ये देखकर हैरान कि किस तरह भगवान हनुमान उनकी आंखों के सामने उड़ रहे हैं। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कहां का है। वीडियो में लोगों को भगवा झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो को रवि करकरा नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि हनुमान को ‘पवन पुत्र’ भी कहा जाता है, क्योंकि संस्कृत में इसका मतलब ‘हवा का पुत्र’ होता है। ये वीडियो कुल मिलाकर 29 सेकंड का है, जिसमें भगवान हनुमान आसमान की ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं। बैकग्राउंड में हनुमान चालीसा को भी सुना जा सकता है।