MP News: मध्यप्रदेश के कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के ही दो नेताओं में उठा-पटक हो गई। दरअसल ये दोनों नेता जिनमें से एक मध्यप्रदेश कांग्र्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार हैं जबकि दूसरे पार्टी प्रवक्ता शहरयार खान हैैं यह आपस कांग्र्रेस मुख्यालय आपस में उलझ पड़े और प्रदीप अहिरवार ने शहरयार खान को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और दौड़कर पास ही रखी कुर्सी मारने के लिये उठा ली। हुआ यूं था कि ये दोनों नेताओं की आपस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर विगत चुनावों में हुए टिकट वितरण पर बहस कर रहे थे। इसी बीच दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहे तो दोनों में हाथापाई हो गई। प्रदीप अहिरवार ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह टिकट वितरण को लेकर गलतियां करने का आरोप तो शहरयार खान ने इसका विरोध किया था। यह सारा घटनाक्रम प्रदेश मुख्यालय में मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में हुआ। इस घटनाक्रम पर कांग्रेस मीडिया के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं किसी को भी सीनियर लीडर के खिलाफ बात नहीं करनी चाहिए। हम इस मामले को आपसी बातचीत से सुलझा लेंगे। जानकारी मिली है कि दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और उन्हें तीन दिन के भीतर जवान देने के लिये कहा गया है। इस बीच भाजपा ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि कांग्रेस की अंर्तकलह कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है यह इस घटनाक्रम से झलक रही है।