एक्शन किंग और बालीवुड के एक्टर अक्षय कुमार पश्चिम एशिया के सबसे बड़े मंदिर में दर्शन करने के लिये यूएई पहुंचे। उन्होंने अबू धाबी में बने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और मंदिर में दर्शन किये। अक्षर कुमार के अलावा इस कार्यक्रम में इसी साल ग्र्रैमी पुरुस्कार से सम्मानि हो चुके संगीतकार शंकर महादेवन ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने भी मंदिर में दर्शन किये। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के अबुधाबी मंदिर पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियों में दिखाई दे रहा है कि अक्षय कुमार ने आइवरी रंग का कुर्ता पायजामा पहन रखा है और वह सिक्योरिटी से घिरे हुए हैैं और मंदिर की ओर जा रहे हैैं। इस अवसर हालांकि अक्षय कुमार की कोई प्रतिक्रिया तो नजर नहीं आई लेकिन शंकर महादेव ने बातचीत करते हुये बताया कि यह भारत और दुनिया के सभी भारतीयों के लिये बेहद खुशी का क्षण है। यह मारे जीवन का एक ऐतिहासक क्षण है जहां हम अबू धाबी जैसी भूमि पर एक भव्य और अध्यात्मिक मंदिर के साक्षी बनने जा रहे हैैं। इसे केवल हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही क्रियान्वित कर सकते हैैं।
22 जनवरी को अयोध्या नहीं पहुंच सके थे अक्षय कुमार
पिछले महीने 22 जनवरी 2024 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्रतिष्ठा की थी तब उस आयोजन कई बालीबुड सेलीब्रिटीज नजर आये थे लेकिन उस वक्त अक्षय कुमार कहीं नजर नहीं आये थे। इस बारे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उस समय अक्षय कुमार जॉर्डन में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे यही कारण था कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने से चूक गए थे। उस समय उनका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह लोगों को राम मंदिर की शुभकामनाएं देते नजर आये थे। इस वीडियो में उनके साथ बड़े मियां छोटे मियां में उनके सह अभिनेता के रूप में काम कर रहे टाइग्र्रर श्रॉफ भी नजर आये थे।