भोपाल। कुरुक्षेत्र में आयोजित की जा रही 14वीं सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता 2024 मे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स डबल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने हरियाणा को 2-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग के ट्रिपल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश एवं तमिलनाडु को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।पुरुष वर्ग के डबल्स मुकाबले में मध्य प्रदेश ने तमिलनाडु को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।