भोपाल। कांगेस नेता राहुल गांधी का विंध्य के सतना जिले का दौरा कैंसिल हो गया है। । मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस आशय की सूचना एक्स हैंडल पर दी है। राहुल की जगह अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सतना आएंगे। सूत्रों की मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी रविवार को सतना में विशाल सभा लेने वाले थे। इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी सिददार्थ कुशवाहा के पक्ष में प्रचार करने वाले थे और जनता से कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करने वाले थे, लेकिन राहुल गांधी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते अब यह दौरा कैंसिल होने की खबर आ रही है। हालांकि प्रशासन और कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों ने चुनावी सभा की पूरी तैयारी कर चुके थे और जनता भी अपने नेता का संबोधन सुनने के लिए बेताब थी, लेकिन ऐन टाइम में दौरे के कैंसिल होने से कांग्रेसी घेमे में मायूसी छा गई है। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह था, लेकिन अब वे मायूस हैं। हालांकि कार्यकताओं की मायूसी कम करने के लिए अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सतना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विशेष विमान से खजुराहो पहुंचने वाले थे और फिर वहां से हेलीकाप्टर से दोपहर सतना आने वाले थे। बत दें कि विधानसभा चुनाव के बाद पिछले छह महीने के दौरान सतना का यह राहुल गांधी का दूसरा दौरा था। जीतू पटवारी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया जननायक आदरणीय राहुल गांधी जी अस्वस्थ होने के कारण आज सतना नहीं आ पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे वरिष्ठ नेता आदरणीय खरगेजी से सतना जाने के लिए अनुरोध किया। पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के प्रति गहरा सम्मान भाव रखने वाले खरगे ने तुरंत सतना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा जी के समर्थन में होने वाली सभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ली। उन्होंने कहा कि राहुल जी शीघ्र ही नए कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की जनता से रूबरू होंगे।