रायपुर। ईओडब्ल्यू को महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच एजेंसी ने महादेव ऐप घोटाला मामले से जुड़े रितेश यादव समेत 2 आरोपियों को लिया हिरासत में लिया है। EOW ने दोनों को गोवा से हिरासत में लिया है। सूत्रों की माने तो ईओडब्ल्यू इन्हे एसीबी ईओडब्ल्यू कोर्ट में पेश करेगी। इसके साथ ही इनकी रिमांड की मांग भी करेगी। आरोपी के विरुद्ध धारा 120वी, 34,406,420,467,468,471 भा.द.वि. एवं 7,11 भ्र.नि.अधि. के तहत मामला दर्ज किया गया है।