RAIPUR NEWS : शराब घोटाले में गिरफ्तार रिटायर IAS टुटेजा ने सीएम साय को लिखा पत्र…छह पेज के पत्र में दी सफाई

0
179

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का मामला गरमाया हुआ है। कई बड़े अधिकारीयों सही पूर्व मंत्री शराब घोटाले मामले में रडार पर है। कहीं रिटायर IAS अनिल टुटेजा भी अभी ED की हिरासर में है। कोर्ट ने उन्हें पांच दिन के रिमांड में भेज दिया है। इसी बीच अनिल टुटेजा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में खुद को निर्दोष बताते हुए अनिल टुटेजा ने खुद पर लगाये ED के आरोपों को निराधार बताया है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि ईडी ने उन्हें शराब घोटाले का मास्टर माइंड कहा है। ईडी ने उन्हें बिना अपना पक्ष रखे दिये ही घोटाले का मास्टर माइंड बताया जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। छह पन्ने के पत्र में अनिल टुटेजा ने आबकारी विभाग से जुड़े पहलू, अपनी जिम्मेदारी और अन्य अधिकारियों के संदर्भ में भी पूरी बातें लिखी है। अनिल टुटेजा ने लिखा है कि एसीबी ने जो उनके खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पेंशन स्वीकृति तथा जीपीएफ भुगतान संबंधित निर्देश अधिकारियों को शीघ्र देने की मांग की है।

175110WhatsApp%20Image%202024 04 24%20at%206.20.03%20PM
122158WhatsApp%20Image%202024 04 24%20at%206.20.19%20PM
134039WhatsApp%20Image%202024 04 24%20at%206.20.28%20PM
108488WhatsApp%20Image%202024 04 24%20at%206.20.37%20PM
133174WhatsApp%20Image%202024 04 24%20at%206.20.48%20PM
152178WhatsApp%20Image%202024 04 24%20at%206.20.57%20PM
182251WhatsApp%20Image%202024 04 24%20at%206.21.07%20PM