नई दिल्ली। लंदन से सिंगापुर (Singapore ) जा रहे एक विमान की मंगलवार को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। खराब मौसम के कारण लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में गंभीर टर्बुलेंस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर एयरलाइंस का एक विमान एक यात्री की मौत और 30 लोगों के घायल होने के बाद बैंकॉक में उतरने को मजबूर हो गया। फ्लाइट में कुल 211 यात्रियों के अलावा 18 क्रू सदस्य सवार थे।
इस हादसे में मौत की पुष्टि सिंगापुर एयरलाइंस की तरफ से की गई है। एयरलाइंस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘उड़ान संख्या SQ321 ने सोमवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और सिंगापुर की ओर जा रही थी। इस एयरलाइंस को रास्ते में “गंभीर एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा”। विमान को बैंकॉक के सुवर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया, जहां यह विमान मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे (स्थानीय समय) उतरा।
एयरलाइंस ने जताया शोक
फ्लाइट शाम 6 बजकर 10 मिनट पर सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट उतरने वाली थी। सिंगापुर एयरलाइंस ने मृतक यात्री के परजनों के प्रति शोक जताया है। प्लेन की लैंडिंग के तुरंत बाद एम्बुलेंस की कई गाड़ियां एयरपोर्ट पहुंची। घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।