Friday, December 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलGoogle का नया धमाका: Google Pixel 9 सीरीज लांच होने से पहले...

Google का नया धमाका: Google Pixel 9 सीरीज लांच होने से पहले जाने सारे फीचर्स…

Google Pixel 9 Series Launching Dateगूगल पिक्सल यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सीरीज 9 का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. यह सीरीज 13 अगस्त को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होने जा रही है. पिक्सल 8 के मुकाबले, पिक्सल 9 सीरीज में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जो कि स्मार्टफोन यूजर्स को एक नया और बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाले हैं. 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • डिजाइन और डिस्प्ले: गूगल पिक्सल 9 सीरीज का डिजाइन बहुत ही शानदार और मॉडर्न होने वाला है. इसमें 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आने वाला है, जिससे वीडियो देखने और गेमिंग में अलग एक्सपीरियंस मिलेगा. 
  • प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: इस सीरीज में गूगल का नया Tensor G4 प्रोसेसर मिल सकता है, जो कि पिक्सल 8 के प्रोसेसर का अपग्रेडेड वर्जन है. यह प्रोसेसर मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कामों में बहुत तेज है. इसके साथ ही, इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलने वाला है. इसमें आप कई काम एक साथ कर सकेंगे और स्टोरेज की कोई दिक्कत नहीं होगी.
  • कैमरा फीचर्स: गूगल पिक्सल 9 सीरीज का कैमरा काफी हाई क्वालिटी का होने वाला है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, इसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और AI बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग जैसी शानदार सुविधाएं भी होंगी, जिससे आपकी तस्वीरें और वीडियो बहुत ही अच्छी आएंगी.
  • बैटरी और कनेक्टिविटी: इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी होगी, जो कि लंबा बैकअप देगी. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 जैसी आधुनिक तकनीकें मौजूद होंगी.
goole

लॉन्च की तारीख 

गूगल पिक्सल 9 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 13 अगस्त को होगा. इसी दिन से इसका प्री-ऑर्डर भी शुरू हो जाएगा. यह स्मार्टफोन सितंबर तक कई देशों में उपलब्ध हो जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत $699 (लगभग 51,500 रुपये) हो सकती है, जो इसे एक किफायती प्रीमियम ऑप्शन बनाती है.

गूगल पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होने वाला है. इसके नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स स्मार्टफोन यूजर्स को एक नई  तकनीकी एक्सपीरियंस  प्रदान करेंगे. तो, अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो गूगल पिक्सल 9 सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन  है.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group