इंदौर । इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने श्रम निरीक्षक मनोजसिंह तोमर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। वह सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर में पदस्थ है। उसने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन पहली किस्त लेते ही धरा गया। फरियादी शिवानी पिता संतोष शर्मा निवासी संजय नगर ने बताया कि उनकी फर्म तिरुपति हर्ब्स अंजनी नगर में थी। इसका निरीक्षण श्रम निरीक्षक मनोज सिंह तोमर ने किया था। इस दौरान तोमर ने 18 वर्ष से कम आयु के कर्मचारी, उन्हें वेतन कम देने, बोनस नहीं देने, उनका स्वास्थ्य बीमा न होने की कमी बताकर प्रकरण दर्ज किया था। इसके निराकरण के एवज में तोमर ने 25 हजार रुपये मांगे थे। फरियादी शिवानी ने लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। पहली किस्त लेते ही धरा गया – फरियादी और तोमर के बीच में पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये देने की बात हुई। सोमवार को जब श्रम निरीक्षक मनोज सिंह तोमर ने 10 हजार रुपये लिए तो पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई।
इंदौर में श्रम निरीक्षक मनोज तोमर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: