Crime: तंत्र पूजा, झारखंड के पलामू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां अंधविश्वास में एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की बलि दे दी सिद्धि पाने के लिए मां ने बच्ची का सीना चीरकर दिल निकाल लिया और तंत्र पूजा की बच्ची की बलि देने के बाद महिला ने लाश को वहीं दफन कर दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है
यह घटना पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर गांव की है. आरोपी महिला का नाम गीता देवी है मृतक बच्ची का नाम परी कुमारी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने वहीं बिना कपड़ों में रात में तंत्र पूजा की फिर बच्ची को भी वहीं दफना दिया.
महिला ने क्यों दी बेटी की बलि?
आरोपी महिला का पति अरुण राम दिल्ली में नौकरी करता है उसे भी घटना की सूचना दे दी गई है सास कौशल्या देवी ने बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है
स्थानीय लोगों के मुताबिक, खरापर गांव के रहने वाले अरुण राम की घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उसकी पत्नी गीता देवी काफी परेशान रहती थी इसी दौरान किसी ने उसे बताया कि तंत्र मंत्र के जरिए घर की माली स्थिति सुधारी जा सकती है
रात में महिला घर पहुंची
घरवालों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद महिला रात में बिना कपड़ों में घर पहुंची. उसकी हालत को देख ये तो समझ आ गया कि उसने कुछ गलत किया है. इसके बाद बच्ची के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रही थी हालांकि, बाद में पता चल गया कि उसने बच्ची की हत्या कर दी है फिर पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस ने महिला को घर से गिरफ्तार कर लिया है