आलीराजपुर । जिले की चंद्रशेखर आजादनगर नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा हो गया है। भाजपा की निर्मला माधोसिंह डावर निर्विरोध अध्यक्ष और नारायण अरोड़ा निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए हैं। जीत के बाद भाजपा में जश्न का दौर शुरू हो गया है। गौरतलब है कि जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर की पत्नी निर्मला डावर लगातार पांचवीं बार नगर परिषद अध्यक्ष चुनी गई हैं। वे गत 20 वर्षों से इस पद पर काबिज हैं। बता दें कि गत 27 सितंबर को हुए नगर परिषद चंद्रशेखर आजादनगर के चुनाव में नगर के 15 वार्डों में से 10 में भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे थे। कांग्रेस यहां दो सीटों पर ही सिमट गई थी। तीन वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामकांन आने से दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचन के बाद पीठासीन अधिकारी व एसडीएम किरण आंजना ने निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
चंदशेखर आजाद नगर में भाजपा का परचम, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: