वाराणसी । वाराणसी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर चलाये जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 नफ़र अभियुक्त रबिन्द्र कुमार उर्फ रवन पुत्र स्व0 सियाराम कश्यप निवासी ग्राम बख्तियार नगर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ को आज 18 जनवरी, 2025 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद बैग में भिन्न-भिन्न प्रजाति के छोटे-बड़े कुल 430 अदद कछुए बरामद हुए ।
अभियुक्त रबिन्द्र कुमार उर्फ रवन ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गाँव के आस-पास तालाब व पोखरों से जिन्दा कछुआ इकठ्ठा करके घर पर रखता था और जब ये अधिक मात्रा में हो जाते थे, तब इनको राँची (झारखण्ड) में ऊँचे दामों पर बेचकर अच्छा पैसा कमाता था। इन कछुओं को बेचने के लिए वह आलमबाग बस अड्डे से वाराणसी आया था और फिर यहाँ से वह राची (झारखण्ड) जाने के लिए अगली बस का इन्तजार कर रहा था तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। बरामद किए गए कछुओं की कीमत बाजार में 21 लाख रुपए बताई जा रही है।
वाराणसी पुलिस नें 21 लाख के कछुए किये बरामद
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: