बॉलीवुड एक्ट्रेस Sunny Leone इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं, लेकिन वो हमेशा अपने काम से वक्त निकाल कर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं. सनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो के साथ-साथ अपनी फैमिली और बच्चों के साथ फोटो-वीडियो भी साझा करती हैं, जिससे पता चलता है कि वो अपने परिवार के साथ समय बिताना पसदं करती हैं। सनी लियानो और डेनियल वेबर ने साल 2011 में शादी की थी।
Sunny Leone ने बेहद ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बना ली है। आज सनी बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी अच्छा नाम कमा रही हैं। सनी एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहद अच्छी मां भी हैं। वो अक्सर ही अपने बच्चों के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं। सनी लियोनी के तीन बच्चें हैं, जिनमें उनको दो बेटे अशर सिंह वेबर और नोहा सिंह वेबर और एक बेटी निशा सिंह वेबर है। सनी के दोनों बेटे सरोगेसी से हुए हैं, जबकि निशा सनी लियोनी की गोद ली हुई बेटी हैं। निशा जब केवल 21 महीने की थीं, तब सनी लियोनी और डेनियल ने उन्हें साल 2017 में महाराष्ट्र के एक अनाथालय से गोद लिया था। इसके बाद साल 2018 में सरोगेसी के जरिए सनी लियोनी दो बेटे अशर और नूह की मां बनी। बताया जाता है कि सनी लियोनी ने जब निशा को गोद लिया था।
जिस निशा को 11 परिवार ठुकरा चुके थे, Sunny Leone ने उसे अपनाया
सनी लियोनी ने अपनी बेटी निशा को गोद लिया है। उससे पहले 11 परिवार निशो को उसका रंग देखकर रिजेक्ट कर दिया करते थे, जिसके बाद सनी ने उनको गोद लिया और सनी के इस कदम की काफी वाहवाही भी हुई। फैंस ने उनके इस फैसले की काफी तारीफ की। कई बार सोशल मीडिया पर सनी लियोनी और निशा को लेकर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं। जहां लोगों ऐसा दावा करते हैं कि सनी अपनी बेटी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करतीं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो भी वायरल की गई जहां सनी किसी वजह से निशा पर ध्यना नहीं दे पाई, लेकिन हाल में बेटी निशा के 7वें जन्मदिन पर सनी लियोनी उन सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। हाल में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर निशा के जन्मदिन की कुछ फोटोज साझा की है। फोटो को खूब पसंद भी किया जा रहा है।
5 साल की बेटी निशा संग इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं Sunny Leone
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पिछले कुछ समय से लॉस एंजेलिस में थीं, जहां उन्होंने अपने तीनों बच्चों और फैमिली के संग समय बिताया, लेकिन अब वो भारत लौट आई हैं। सनी अब अपने परिवार के साथ मुंबई में ही क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी। इस क्रिसमस अपनी पांच साल की बेटी निशा कौर वीबर को खास सीख देना चाहती हैं और यही कारण है कि वो उनके साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इस बारे में बात करते हुए सनी ने बताया, ‘निशा अब पांच साल की हो गई है और मुझे लगा कि उसे यह समझाने का सही समय है कि क्रिसमस का मतलब क्या है। मैं नहीं चाहती थी कि वो यह सीखे कि त्योहार का मतलब गिफ्ट लेना होता है। तो मैंने उसे सेंट निकोलस की कहानी सुनाई और उसका प्रोजेक्ट भी उनकी शिक्षाओं पर आधारित है।’