जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित बंगले पर पहुंच कर चौंका दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच सरकार और संगठन से जुड़े लंबित मुद्दों पर की बातचीत हुई है. वहीं पार्टी सूत्रों का दावा है कि यह मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दों से जुड़ी भी हो सकती है. बजट सत्र से पहले हुई इस मुलाकात पर सियासी चर्चाएं भी हो रहीं हैं. हालांकि दोनों नेताओं ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है. माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा जल्दी ही मंत्रीमंडल में फेरबदल कर सकते हैं. इस बदलाव में राजे के कुछ करीबी विधायकों को मंत्रीमनंडल में जगह मिल सकती है. राजे से मुलाकात के दौरान माना जा रहा है कि इसी मुद्दे पर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मुलाकात को एकजुटता का मैसेज देने और पार्टी में सबकुछ ठीक है, ऐसा संदेश देने के लिए जरूरी बताया गया था. इस मुलाकात के सियासी मायनों में कहा जा रहा था कि कई लंबित मुद्दों पर बातचीत की है. अभी मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल की चर्चा हो रही है; ऐसे में इस मुलाकात को अहम बताया गया है. राज्य में कई राजनीतिक नियुक्तियां की जानी हैं, इसको लेकर सहमति बननी हैं. इससे पहले भजनलाल शर्मा दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से ही कुछ दिन पहले मुलाकात कर चुके हैं. वसुंधराराजे के करीबी विधायक पुष्पेंद्र सिंह बाली, श्रीचंद कृपलानी प्रताप सिंह सिंघवी जैसे विधायकों के नाम चर्चा में है. माना जा रहा है कि राजे कैंप के कुछ विधायकों को विस्तार में शामिल किया जा सकता है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कमजोर परफोरमेंस वाले कुछ मंत्रियों की मंत्रीमंडल से छुट्टी कर सकते हैं.