उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में सामूहिक विवाह समारोह में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है, जहां खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई और करीब 200 से ज्यादा मेहमान अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में एक साथ इतनी भीड़ देख अफरा तफरी मच गई. डॉक्टर की टीम ने लोगों का चेकअप किया, जहां 150 लोगों की छुट्टी कर दी गई. वहीं 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में अभी भर्ती हैं. दरअसल उदयपुर में धान मंडी स्थित ओसवाल भवन में तेलिक साहू समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा था. इस दौरान उदयपुर और आसपास के हजारों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शाम को सामूहिक भोजन करने के बाद लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. एक के बाद एक उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में लोगों की भीड़ लगने लगी.
200 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे
पहले 150 लोग अस्पताल पहुंचे. फिर इसके बाद रात 10 बजे तक 200 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच गए, जिनमें से 50 से अधिक लोगों को भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा महिला और बच्चों की फूड प्वाइजनिंग से हालत खराब हुई. मिठाई खाने और राब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में लोगों के परिजनों की भी भीड़ जमा हो गई.
मिठाई का सैंपल जांच के लिए भेजेंगे
परिजन अपने मरीजों से मिलने की जिद कर रहे थे, लेकिन सभी को वार्ड के बाहर ही रोक दिया गया. उसके बाद काफी देर तक लोग वहीं जुटे रहे. हाथीपोल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और मामले को शांत किया. अस्पताल में भर्ती लोगों के मुताबिक जैसे ही उन्होंने खाना खाया. उसके बाद उल्टी और लूज मोशन लगने शुरू हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में आकर भर्ती होना पड़ा. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम राब और मिठाई का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी.