उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ कानपुर हाइवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिया भिजवाया । यह सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले है और काशी अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रहे थे तभी इनका वाहन सड़क किनारे खड़ी खराब बस से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । घटना अजगैन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
खराब बस में टकराई श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 6 बजे के आसपास लखनऊ कानपुर हाइवे पर स्थित अन्नत भोग ढाबा के पास महोबा डिपो की खराब बस सड़क किनारे खड़ी थी तभी एक फोर्स ट्रेवलर गाड़ी ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में पिता पुत्री की हुई मौत
इस घटना में सुरेश तिवारी और उनकी बेटी की मौत हो गई और पत्नी राधा गंभीर रूप से घायल हो गई साथ ही गाड़ी में बैठे सभी अन्य लोग भी घायल हो गए थे । जिसमें दो गंभीर रूप से घायल थे जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को रेफर किया गया है ।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटवाया गया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी करवाया गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि एक ढाबे के पास महोबा डिपो की एक रोडवेज बस खराब खड़ी थी और पीछे से आ रही एक ट्रेवलर गाड़ी पीछे से भीड़ गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस घटना में पिता पुत्री की मौत हो गई है और शेष सभी लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए भेजा गया है।