मोतिहारी: मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार 05 फरवरी की देर शाम एक ड्रम में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि ड्रम अर्धनिर्मित शराब से भरा था. इसमें डूबने से मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन में बच्चा सिकरहना नदी गया था. इस दौरान वो नदी किनारे छुपाकर रखे गए शराब के ड्रम में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मोरेलाल सहनी के पुत्र सुजय कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सुगौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश
घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. जांच करने का निर्देश दिया है. 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब कारोबारी को चिह्नित कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.
मूर्ति विसर्जन जूलूस में गया था बच्चा
मृतक की मां ने बताया कि लोग भेड़ीयारी गांव से मूर्ति विसर्जन करने सिकरहना नदी गए थे. साथ में उनका बेटा सुजय भी चला गया था. इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी. वहां नदी के किनारे अर्धनिर्मित शराब का 200 लीटर का एक बड़ा ड्रम रखा हुआ था. जिसमें उनका बच्चा डूब गया. एसपी ने बताया कि सुगौली थानाध्यक्ष से उन्हें जानकारी मिली है. प्रथम दृष्टया ड्रम में पुआल था, कोई लिक्विड नहीं था. कुछ दिन पहले इस क्षेत्र में छापेमारी भी हुई थी. पुलिस ने शराब की बात से इनकार कर रही है तो सवाल ये है कि अगर ड्रम में पुआल था तो बच्चा डूबा कैसे?
बिहार में शराबंदी की खुल गई पोल
तीन साल के सुजय की मौत ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी कानून की पोल खोलकर रख दी है. बिहार में शराबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, फिर भी शराब का धंधा रुक नहीं रहा है. शराब माफिया सुनसान इलाके में जाकर जमीन के अंदर ड्रम रखकर शराब छुपा रहे हैं.