Harshit Rana: भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे डेब्यू का मौका मिला। मोहम्मद शमी ने उन्हें डेब्यू कैप दी, भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले हर्षित राणा 258वें खिलाड़ी बने। हर्षित राणा तकरीबन तीन महीने के अंतराल में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया T20 सीरीज में राणा को कन्कशन सबस्टीट्यूट के रूप में डेब्यू का मौका मिला था। उस मुकाबले में उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट लिए और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे डेब्यू का मौका मिल गया।
एक ओवर में लुटाए सबसे ज्यादा रन
राणा के लिए वनडे डेब्यू टेस्ट और वनडे की तरह शानदार नहीं रहा। वनडे करियर के पहले ओवर में हर्षित ने राणा ने 11 रन लुटाए। इसके बाद दूसरे ओवर में शानदार वापसी करते हुए मेडन ओवर डाला। लेकिन इसके बाद उनके स्पेल के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के आतिशी बल्लेबाज फिल साल्ट ने राणा के छक्के छुड़ाते हुए 6 गेंद में 26 रन (6,4,6,4,0,6) जड दिए। जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके साथ ही राणा भारत के लिए वनडे डेब्यू में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।
खराब शुरुआत के बाद चटकाए दो विकेट
खराब शुरुआत के बाद राणा ने धमाकेदार वापसी भी की। उन्होंने अपने चौथे ओवर में बेन डकेट को जयसवाल के हाथों कैच कराकर वनडे में पहला विकेट अपने नाम किया। डकेट 32(29) रन बना सके। इसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक को विकेट के पीछे कैच कराकर दूसरी सफलता हासिल की और भारतीय टीम की खराब शुरुआत के बाद मैच में वापसी करा दी।