इंदौर: इंदौर में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना का जिक्र करते हुए मोहन सरकार पर निशाना साधा है. पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इंदौर, जहां के प्रभारी मंत्री मोहन यादव हैं, वहां गुंडे न सिर्फ पुलिस अफसरों की खुलेआम पिटाई कर रहे हैं, बल्कि इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर रहे हैं।
जब इंदौर जैसे शहर में पुलिस अफसरों का ये हाल है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित होगी? क्या यही है डबल इंजन सरकार की कानून व्यवस्था का मॉडल? पटवारी ने आगे कहा कि भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया 910 रुपये है, थोड़ा समय निकालिए. भले ही कानून व्यवस्था ठीक न हो, लेकिन वीडियो जरूर ठीक रहेगा. बता दें कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर ने तीन युवकों को शराब पीने से रोका था। तो युवकों ने सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मार दिया।
उसका वायरलेस सेट छीन लिया गया और इस दौरान सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो भी वायरल कर दिया गया, जिसमें उसे फर्जी पुलिसकर्मी बताया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विकास और रवि को गिरफ्तार कर लिया है।