अहमदाबाद: शनिवार 8 फरवरी की सुबह अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में भयानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि, आग सुबह करीब 6.30 बजे लगी थी। इस घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी और अग्निशमन विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी।
लोगों ने बताया- काफी भयावह था मंजर
स्टेशन के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि, आग इतनी भयानक थी कि काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों को करीब 2 घंटे का वक्त लग गया। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, आग इतनी भयंकर थी कि उसने साबरमती स्टेशन परिसर के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने इस घटना के संबंध में बयान जारी कर बताया है कि, निर्माणाधीन स्टेशन के एक हिस्से में छत की शटरिंग में आ लगी थी। आग लगने के कारण के बारे में उन्होंने बताया कि, वेंडिंग स्पार्क की वजह से यह घटना घटी हो सकती है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, NHSRCL के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
बता दें, 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत यह स्टेशन आता है। इस लंबी दूरी की परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर कवर होता है। मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती स्टेशन इस योजना में शामिल है।