शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में लोहे से लदा ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक को हिस्सों में बंट गया, उसकी बॉडी और इंजन अलग-अलग हो गए हैं। इंजन के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। चालक का शव इंजन के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है।
दरअसल, सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट पर शनिवार शाम को एक हादसा हुआ। रायपुर से लोहा लोड कर आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच ए 8141 सड़क से उतरकर 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। हादसे के बाद ट्रक का इंजन और बॉडी दो अलग-अलग हिस्सों में बंट गए और ट्रक चालक इंजन के नीचे बुरी तरह फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। चालक राम प्रकाश त्रिपाठी उमरिया जिले के इंदवार का रहने वाला था। वह रायपुर से लोहा लोड कर ट्रक से शहडोल की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घट गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इंजन के नीचे चालक बुरी तरह फंसा हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मौके पर जेसीबी को बुलाया गया, इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शव को निकाला गया। पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के परिजनों को हादसे की सूचना दी और आगे की कार्रवाई शुरू की। शनिवार को ट्रक चालक का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।