गोरखपुर: गगहा इलाके में युवती की सिर कूच कर हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने गगहा हाईवे पर बुधवार रात 11 बजे से अगले दिन भोर में चार बजे तक गुजरने वाली गाड़ियों का आंकड़ा सीसीटीवी कैमरे की मदद से जुटाया। इन पांच घंटों में घटनास्थल से हाईवे से 1800 वाहन गुजरे हैं।तीन कैटेगरी में बांटकर पूर्वांचल, पश्चिम यूपी और दूसरे राज्यों की गाड़ियों का अलग-अलग डाटा बनाया गया है। सबसे पहले पूर्वांचल की गाड़ियों के मालिकों को रडार पर रखा है। सर्विलांस से इनकी सीडीआर निकलवाई जा रही है। साथ ही एक-एक करके पुलिस टीम ने गाड़ी मालिकों से कॉल कर पूछताछ भी शुरू कर दी है।
पुलिस का मानना है कि गगहा क्षेत्र में हाईवे के समीप सिलनी पुलिया के पास बुधवार रात 11 से अगले दिन भोर में चार बजे के बीच युवती का शव किसी गाड़ी से लाकर फेंका गया है। इसलिए इन पांच घंटों में हाईवे पर हुईं गतिविधियाें की जानकारी जुटाई जा रही हैं।
डीसीआरबी की मदद से पुलिस ने युवती के शव की पहचान के लिए वाराणसी और गोरखपुर जोन के सभी थानों में फोटो भिजवा दिए हैं। वहीं गोरखपुर और आसपास के जिलों से लापता युवतियों का भी थानों से आंकड़ा जुटाकर पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी पहचान कराने के लिए फोटो अपलोड कर किया है।
तीन टीमें कर रहीं जांच, खंगाले गए 100 से अधिक कैमरे
हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। थाने की पुलिस, सर्विलांस और स्वाॅट टीम अलग-अलग प्वाइंट पर जांच कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने घटनास्थल के पास हाईवे के दोनों तरफ 200 मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर संदिग्धों को चिह्नित किया है।
युवती के हाथ में बंधा था कलावा
युवती आसमानी रंग की जींस पैंट और नीले रंग का शार्ट मोजा पहनी थी। उसके बाएं पैर में काला धागा और दाहिने हाथ में लाल रंग का कलावा बंधा था। उसने नीली व काली धारी वाली स्वेटर पहना था, जो घसीटते समय निकल गया था।
बदनाम रहा है सिलनी पुलिया का नाम
घटनास्थल के आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि पुराने समय में सिलनी पुलिया बहुत ही बदनाम जगह मानी जाती रही है। इस रास्ते से रात के समय में लोग गुजरने से परहेज करते थे। उनका कहना है कि इस जगह पर लाकर शव फेंकना किसी पेशेवर अपराधी की तरफ भी संकेत कर रहा है।पुलिस ने गगहा, बड़हलगंज, बांसगांव और बेलीपार थाना क्षेत्र के बड़े बदमाशों के नंबरों का भी सीडीआर निकलवाकर उनके लोकेशन की जानकारी जुटाई है।
बृहस्पतिवार की सुबह फेंका मिला था शव
बृहस्पतिवार सुबह गगहा इलाके के भलुवान के सिलनी पुलिया के पास हाईवे किनारे 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। उसका कंधे से ऊपर का हिस्सा व सिर बुरी तरह से कूच दिया गया था। उसका बायां हाथ शव के बगल में कटा हुआ रखा था। इसमें नारियल के खुज्जे की रस्सी बंधी थी। सुबह करीब 8:15 बजे शव देखकर एक राहगीर ने गगहा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।वर्जनघटना का पर्दाफाश करने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। घटनास्थल वाले मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को आंकड़ा जुटाया गया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चल जाएगा। इससे पुलिस की जांच में मदद मिलेगी असली वजह का पता चल जाएगा। इससे पुलिस की जांच में मदद मिलेगी