इंदौर: इंदौर अब पहली बार ओडिशा के भुवनेश्वर से हवाई मार्ग से सीधा जुड़ गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई इस नई फ्लाइट को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और पहली फ्लाइट पूरी तरह पैक रही। इस सेवा से खास तौर पर उन यात्रियों को फायदा होगा जो चार प्रमुख धामों में से एक जगन्नाथपुरी के दर्शन करना चाहते हैं। चूंकि भुवनेश्वर एयरपोर्ट पुरी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है, इसलिए यात्री वहां से आसानी से पुरी पहुंच सकेंगे। इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट (6E-2610/2611) सप्ताह में चार दिन- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी।
यह फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 11:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे इंदौर पहुंचेगी, जबकि इंदौर से शाम 7:45 बजे उड़ान भरेगी और रात 9:35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। हालांकि, बुधवार को इस फ्लाइट का समय अलग होगा और यह इंदौर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और दोपहर 3:50 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
करीब 1 घंटे 30 मिनट में पहुंच सकेंगे जगन्नाथपुरी
नई फ्लाइट के पहले ही दिन यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फ्लाइट अपने तय समय से 15 मिनट पहले दोपहर 1:15 बजे इंदौर पहुंची और 180 यात्रियों को लेकर शाम 7:45 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। अधिकारियों के मुताबिक इस फ्लाइट की घोषणा के बाद से ही यात्रियों की बुकिंग जबरदस्त रही है, जिससे इसका भविष्य भी उज्ज्वल नजर आ रहा है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से इंदौर से भुवनेश्वर का सफर महज 1 घंटे 50 मिनट में पूरा हो जाएगा।
इसके बाद भुवनेश्वर से सड़क मार्ग से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर यात्री करीब 1 घंटे 30 मिनट में जगन्नाथपुरी पहुंच सकेंगे। इस तरह इंदौर से यात्रा का कुल समय महज 3 घंटे 20 मिनट रह जाएगा, जो पहले से काफी कम है। अभी तक इंदौर से जगन्नाथपुरी जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली या हैदराबाद होते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिसमें समय और पैसा दोनों ज्यादा लगता था। इस नई फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों का समय तो बचेगा ही, साथ ही किराए पर भी असर पड़ेगा। साथ ही इंदौर और ओडिशा के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध भी मजबूत होंगे।