देहदान करने वाले को मिलेगा राजकीय सम्मान : सीएम डॉ मोहन यादव
भोपाल: प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में अंग प्रत्यारोपण के लिए संसाधन जुटाए जाएंगे। प्रत्यारोपण के लिए एक राज्य स्तरीय संस्थान की स्थापना भी की जाएगी। अंग प्रत्यारोपण और देहदान को लेकर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे चिकित्सा विद्यार्थियों को सीखने की सुविधा मिल सके और उनकी नींव मजबूत हो सके। देहदान करने वाले व्यक्ति की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी भोपाल के एम्स अस्पताल पहुंचकर हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर्स टीम से मुलाकात की। सीएम डॉ यादव ने ट्रांसप्लांट के मरीज दिनेश मालवीय से भी मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। गौरतलब है कि एम्स भोपाल की यह पहली ट्रांसप्लांट सर्जरी है। मरीज दिनेश करीब दो साल से बीमार थे। उनका हृदय सिकुड़ रहा था और वह मात्र 20% काम करने तक की स्थिति तक पहुंच गया था। उन्हें 22 जनवरी को एम्स में एडमिट किया गया था। 23 जनवरी को उनका हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। जिसके बाद सोमवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
सीएम ने कहा
• एम्स की सर्जरी टीम बधाई की पात्र है। इनकी सफल पारी के लिए शुभकामनाएं
• सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में इस तरह की चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा
• प्रदेश सरकार ने यहां के बाशिंदों की सुविधा के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई है
• हाल ही में बालाघाट की 4 साल की बच्ची को एयर लिफ्ट किया गया है
• बीमारी के हालात में समय कीमती होता है। दूरदराज के इलाकों से आवागमन दूभर हो जाता है
अंगदान/देहदान को लेकर बोले
- अंगदान करने वाले व्यक्ति का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा
- प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण से संबंधित राज्यस्तरीय संस्थान की स्थापना की जाएगी
- अंगदान करने वाले व्यक्ति के परिवार को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया जाएगा
- अंगदान करने वाले व्यक्तियों के परिवारों को राष्ट्रीय पर्वों पर सम्मानित किया जाएगा
- प्रदेश के सभी मेडीकल कालेजों में अंगदान व अंग प्रत्यारोपण की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी
- पीएम की पाठशाला पर कहा
- यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विद्यार्थियों को संबल देने का काम किया
- शिक्षा ही आखिरी हल नहीं है। पूरा जीवन ही एक परीक्षा है