गुरुग्राम : बंधवाड़ी में खाना खाने के लिए रुके एक कैंटर चालक को रविवार रात तीन लोगों ने पकड़कर जंगल में ले जाकर पेड़ से बांध दिया। तीन लोग उसके पास से पर्स और लोहे से लदी कैंटर गाड़ी को लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने डीएलएफ फेस एक थाने में केस दर्ज कराया है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी रमाशंकर ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह विनोद सिंह की टाटा कैंटर गाड़ी चलाते हैं। रविवार रात साढ़े नौ बजे वह फरीदाबाद स्थित एजी स्टील कंपनी से लोहा भरकर गुरुग्राम के दौलताबाद के लिए चले थे। रास्ते में बंधवाड़ी के पास ढाबे पर खाना खाने के लिए वह रुके।
बंधवाड़ी के पास क्यों रुका था कैंटर चालक
इसी दौरान गाड़ी के पास आए तीन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और सड़क किनारे जंगल ले गए। यहां एक पेड़ से बांध दिया। उनका फोन जंगल में फेंक दिया। जेब से पर्स और चाबी निकालकर उनकी कैंटर गाड़ी लूटकर ले गए। पेड़ से अपने आप को छुड़ाकर उन्होंने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पहुंचकर आसपास के लोगों से भी आरोपितों के हुलिए के बारे में पूछताछ की। थाना पुलिस ने कहा कि जल्द अी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रास्ते पर खड़ी गाड़ी हटाने के लिए कहा तो युवक को पीटा
एक अन्य मामले में, सेक्टर 51 मेफील्ड गार्डन सोसायटी में घर के बाहर रास्ते में खड़ी कार को सही तरीके से खड़ी करने के लिए कहना एक युवक को भारी पड़ गया। घर में रहने वाले दो लोगों ने युवक को सड़क पर गिराकर मारपीट की। युवक की शिकायत पर सेक्टर 50 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मेफील्ड गार्डन निवासी दीपक यादव ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि रविवार सुबह दस बजे वह अपनी कार से पत्नी के साथ कहीं गए थे। जब वह वापस घर जा रहे थे तो घर के पास ही रास्ते में एक अन्य कार खड़ी थी। जब कार मालिकों से कार हटाने के लिए कहा तो दो लोगों सुमित व गोवर्धन ने उनसे बेरहमी से मारपीट की। आसपास के लोगों के आने पर दोनों वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।