इंदौर: इंदौर के राऊ इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी की बेरुखी से आहत होकर खुड़ैल इलाके में जाकर जहर खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन झगड़े के बाद युवक घर छोड़कर चला गया और महिला के फोन भी उठाने बंद कर दिए. इससे नाराज होकर महिला अपने प्रेमी के घर पहुंची और वहां जहर खा लिया. पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम कमला सोलंकी (40) था, जिसने बागली के पास एक गांव में जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
विवाद के बाद महिला ने खाया जहर
कमला के परिजनों ने बताया कि वह बागली के पास रहने वाले सतीश नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सतीश राऊ छोड़कर चला गया और कमला के फोन भी उठाने बंद कर दिए. इससे नाराज होकर कमला रविवार को उसके घर पहुंची, जहां दोनों में फिर से कहासुनी हुई और गुस्से में कमला ने वहीं जहर खा लिया।
पति कमला को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहने लगा था
कमला के जीवन में पहले से ही परेशानियां थीं। उसका पति ट्रक ड्राइवर था, जो दो साल पहले उसे छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहने लगा था। इस सदमे से उबरने के बाद कमला की दोस्ती सतीश से हुई और धीरे-धीरे दोनों साथ रहने लगे। कमला के परिवार में एक बेटी और एक बेटा है। वह खुद एक निजी कंपनी में नौकरी करके अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रही थी। लेकिन सतीश से झगड़े और उसकी बेरुखी ने उसे इतना आहत किया कि उसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और महिला के परिजनों और अन्य परिचितों से पूछताछ कर रही है।