भोपाल। शहर की महिला थाना पुलिस ने गांधी नगर इलाके में रहने वाली युवती की शिकायत पर सगाई के बाद शादी से पहले दहेज की मांग करने वाले युवक और उसके चार भाइयों के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला कायम किया है। आरोप है कि शादी से थोड़े दिनो पहले वर पक्ष ने दहेज में कार के साथ ही बारात में आने वाले लोगों के लिए सोने चेन देने की डिमांड की थी। पीड़ित परिवार ने कहा की उनकी हैसियत इतना दहेज की नहीं है, तब वर और उसके भाइयों ने शादी करने से इंकार कर दिया।
थाना पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है, वहीं उसके पिता जीएसटी में इंस्पेक्टर है। युवती का रिश्ता कमला नगर इलाके में रहने वाले पवन चौरे नामक युवक से तय हुआ था। पवन शासकीय नौकरी में है। दोनो परिवार के बीच हुई बातचीत के बाद युवती और पवन की सगाई हो गई। सगाई में युवती के परिवार वालो ने अपनी हैसियत के मुताबिक मेहमानों का स्वागत किया था। बाद में उनकी शादी 10 दिसंबर को 2024 को होना तय हो गई थी। लेकिन शादी से पहले पवन और उसके भाइयों अखिलेष चौरे, प्रशांत चौरे और अनुराग चौरे ने युवती के परिवार से बातचीत करने की बात कही। बातचीत में उन्होनें कहा कि उन्हें दहेज में कार चाहिए इसके साथ ही युवती के परिजनो को बारात में आने वाले सभी करीबी रिश्तेदारो का स्वागत करते हुए उन्हें सोने की चेन भी देनी होगी। युवती के परिवार वालो ने कहा कि सभी को सोने की चेन और कार देना उनकी हैसियत से बाहर है। थोड़े दिनो बाद पवन और उसके भाइयों ने कहा कि पंडित जी ने शादी करने से मना कर दिया है। पीड़िता के परिवार वालो ने अपने स्तर पर बातचीत करते हुए उन्हें समझाइश देने का काफी प्रयास किया लेकिन जब वह अपनी मांग पूरी होने के बाद ही शादी करने पर पर अड़े रहे तब पीड़िता पुलिस के पास जा पहुंची। महिला थाना पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद वर सहित उसके तीनो भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
शादी से पहले लड़के वालो ने की कार और बारातियो के लिये सोने की चैन की डिंमाड
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: