इंदौर कलेक्टर ने शहर के यातायात को सुधारने के लिये निजी बस संचालकों को बायपास से बस संचालित करने के निर्देश दिये दो दिन पहले एस डी एम जूनी इंदौर प्रदीप सोनी ने कार्यवाही की कल शाम राज रतन ट्रेवल्स और हंस की बसे प्रशासन को मुँह चिड़ा रही थी ! रिंग रोड़ पर मूसाखेड़ी चौराहा पर ब्रिज बन रहा मूसाखेड़ी से लगाकर बिचौली तक निजी बसे लगभग 100 बसे रोज निकलती है जो शहर के ट्रैफ़िक का सत्यानाश मारती है जब तक कलेक्टर सख्ती नहीं करेंगे बस संचालक मनमानी करते रहेंगे! कलेक्टर को करना यह चाहिये की जो बसे प्रतिबंधित क्षेत्र में चलती पायी जाये उनके परमिट सात दिन के लिये निरस्त कर दिये जाये अपने निर्धारित स्थान पर सवारी छोड़ने के अगले दिन यदि मुंबई की बस है तो अगले दिन परमिट निरस्त कर दे छह दिन मुंबई खड़ी रहेगी बस दोबारा सही चलेगी दरअसल इन बसों के लिये आर टी ओ जिम्मेदार है जिनका महकमा इन बस संचालकों से हर माह अवैध वसूली करता है इसलिये यह प्रशासन को धता बता रहे है!
कलेक्टर के आदेश के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं बस संचालक!
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: