Apple Watch: कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple की प्रीमियम स्मार्ट वॉच ने अब ओहायो में रहने वाली एक महिला की जान बचाई है। इस महिला की Apple Watch ने असामान्य हार्ट रेट का अलर्ट भेजकर उसे सतर्क किया। रिपोर्ट के मुताबिक, किम्मी वाटकिंस नाम की महिला की तबीयत ठीक नहीं थी, बेहतर महसूस करने के लिए वह सो गई। इस बीच उसकी एप्पल वॉच (apple watch) ने उसे 178 बीट प्रति मिनट की उच्च हृदय गति (हार्ट रेट) की चेतावनी दी।
ऐपल वॉच के चलते बची जान
आपको बता दें, Apple Watch जैसे प्रीमियम वियरेबल्स आपकी जान बचाने के काम आ सकते हैं और इस बार 29 साल की एक महिला की जान ऐपल वॉच के चलते बचाई गई है। वॉटकिंस ने पाया कि उसे ब्लड क्लॉट की बीमारी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह वर्तमान में ब्लड थिनर ले रही है और अपने स्टेमिना पर काम कर रही है।
वॉच के अलार्म ने जगाया
किम्मी वॉटकिंस ने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वॉच ने मुझे अलर्ट किया और मैं डॉक्टर के पास पहुंच गई। उसने आगे कहा कि मेरी घड़ी के जागने से पहले मैं लगभग डेढ़ घंटे तक सोई रही थी और इस apple के वॉच के अलार्म ने मुझे जगाया था, जिसमें कहा गया था कि मेरी हृदय गति बहुत लंबे समय से बहुत ज्यादा थी। करीब 10 मिनट से ज्यादा समय के लिए, यह बहुत ज्यादा था। किमी ने कहा कि अगर वॉच उन्हें अलर्ट भेजकर नहीं जगाती तो नींद में कुछ भी हो सकता था।
वॉच हृदय गति की निगरानी करती है
पहले भी बहुत सारे एप्पल वॉच (apple watch) यूजर्स ने स्मार्टवॉच को अपनी जान बचाने का श्रेय दिया है। वॉच लगातार किसी व्यक्ति की हृदय गति की निगरानी करती है और कुछ गलत होने पर यूजर्स को सचेत करती है। Apple हेल्थ के कॉन्सेप्ट को सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं रखना चाहता।