व्यापार: दिवाली के अवसर पर शेयर बाजार में विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी। हर साल की तरह इस शुभ दिन पर निवेशक लक्ष्मी पूजन के साथ अच्छे भाग्य और समृद्धि की कामना करते हुए ट्रेडिंग करते हैं। इसे भारतीय निवेश समुदाय के लिए अर्थिक नववर्ष की शुरुआत माना जाता है। वहीं, विदेशी मुद्रा बाजार मंगलवार और बुधवार को दिवाली और दिवाली बलिप्रतिपदा के चलते बंद रहेंगे।