Bank Holidays 2023 : जनवरी 2023 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में आरबीआई की ओर से नए साल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक जनवरी 2023 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको कोई बैंकिंग से जुड़ा काम है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। वरना इन छुट्टियों के दिनों में बैंक बंद रहने के कारण आपको बैंकिंग से जुड़े लेनदेन करने में समस्या आ सकती है। इस रिपोर्ट में हम आपको जनवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बैंकिंग से जुड़ा कार्य करने में कोई समस्या न हो। आप आसानी से अपना बैंकिंग कार्य निपटा लें।
जनवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
- 01 जनवरी 2023 – रविवार – नए साल के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 02 जनवरी 2023 – सोमवार- मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंकों का अवकाश रहेगा।
- 11 जनवरी 2023 – बुधवार – मिशनरी दिवस पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
- 12 जनवरी 2023 – गुरुवार – स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 जनवरी 2023 – सोमवार – उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में और कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
- 23 जनवरी, 2023 – सोमवार – असम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
- 25 जनवरी, 2023 – बुधवार – राजत्व दिवस के कारण हिमाचल प्रदेश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
- 26 जनवरी, 2023- गुरुवार – गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 जनवरी, 2023- मंगलवार – मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे।
इन दिनों बैंकों में रहेगा वीकेंड हॉलिडे
1 जनवरी को नया साल और रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 8, 15, 22 और 29 जनवरी को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 14 और 28 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।
ऑनलाइन जारी रहेंगी सेवाएं
बैंकों में अवकाश रहने के दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा आप आसानी से ऑनलाइन लेनदेन कर पाएंगे। वहीं, एटीएम के जरिए मिलने वाली सभी सेवाएं सामान्य रहेगी।